Maharajganj

गोसदन मधवलिया की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में डीएम ने की गोसेवको के मानदेय में वृद्धि,पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की शाखा के रुप में पशु क्लीनिक का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजने का निर्णय


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  गोसदन मधवलिया की प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक गोसदन में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा सबसे पहले गोसेवकों का मानदेय ₹ 204/- से  बढ़ाकर 230/- और सुपरवाइजरों का मानदेय 250/- से बढ़ाकर 300 किया गया। साथ ही सभी के लिए माह में 04 दिन के सवैतानिक अवकाश का निर्णय लिया गया,  जिसकी घोषण विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल ने की। समिति ने गोसदन की गायों के नस्ल सुधार हेतु 23 गायों को चयनित कर उनके माध्यम से अच्छी नस्ल के गायों को पैदा करने का निर्णय लिया। इसके अलावा गोबर के उत्पादों को बनाने और उनके बिक्री की रणनीति बनाकर क्रियान्वयन का फैसला समिति ने किया। समिति ने  विधायक सिसवा के माध्यम से गोरखपुर में निर्माणधीन पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की एक शाखा के रूप में पशु क्लीनिक अथवा अनुसंधान केंद्र गोसदन मधवलिया में स्थापित करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि गोसंवर्धन की दिशा में गोसदन की एक विशिष्ट पहचान स्थापित हो सके। इसके अलावा समिति ने गोसदन हेतु दो एम्बुलेंस की माँग का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजने का फैसला लिया साथ ही गोसदन के बाउंड्री वाल, ट्यूबवेल की मरम्मत और एक ट्रैक्टर व ट्राली क्षेत्र पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सिसवां ने कहा कि जिला प्रशासन नवागत जिलाधिकारी के नेतृत्व में गोवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है। गोसेवा एक पवित्र कार्य है और सबको इसे अपना कर्तव्य समझकर करना चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील की कि लोग गोवंशीय पशुओं को निराश्रित न छोड़ें और उनका संरक्षण करें। विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन से अनुरोध है कि गोसदन मधवलिया को मॉडल गोसदन के रूप में विकसित करें, ताकि पूरे देश मे यह गोवंश के संरक्षण व संवर्धन का उदाहरण बन जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, डिप्टी सीवीओ डॉ अरविंद गिरी, उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, बीडीओ निचलौल शमा सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची